https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 जून 2018

कलेक्टर की लाल सेना तड़के सुबह पहुंची हर्री गांव, ग्रामीणो को पढाया स्वच्छता का पाठ

अनूपपुर। जिले को स्वच्छ व निर्माल बनाने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर अनुग्रह पी, जिपं. सीईओ सलोनी सिडाना ने समस्त विभागों के जिला प्रमुखो, विकासखंड अधिकारियों एवं मैदानी अमले को लेकर 15 जून की सुबह लगभग ५ बजे स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फिटनेस बनाने मार्निंग वॉक पर निकल जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत हर्री पहुंची। जहां ग्रामवासियों को समझाइश देते हुए कलेक्टर ने ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान कहा की सिर्फ  शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए संसाधनो का न होना समझदारी का परिचायक नही है। एक सभ्य समाज में इज्जत सिर्फ रीति रिवाजो को अपनाकर ही नही बल्कि अपनी सोच को बदलते हुए शौचालय बना उसके उपयोग करने से भी बनी रहती है। वहीं जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्रामीणो से कहा कि एक व्यक्ति के खुले मे शौच करने से उसका खामियाजा पूरे समुदाय को भुगतना पड़ता है। डॉ सलोनी सिडाना ने ग्रामीणो को खुले मे शौच से होने वाले दुष्प्रभावो एवं उनसे फैलने वाले बीमारियों की जानकारी देती हुई बताई की ये रोगाणु सभी के लिए घातक हैं। अगर एक व्यक्ति भी खुले मे शौच करता है तो बीमारियो का खतरा बना रहेगा। इसलिए सभी समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपने पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त बनाए। इस अभियान में जनपद जैतहरी सीईओ एस. के. वाजपेयी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक रामनरेश वर्मा, विकासखंड संयोजक पुष्पेंद्र तिवारी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...