सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगाई गयी ड्यूटी
अनूपपुर। कोतमा तहसील क्षेत्रांतर्गत आमडांड खुली खदान परियोजना से ग्राम
निमहा/आमाडांड/कुहका के प्रभावित भू स्वामियों को ६ जून को आयोजित बैठक मे चर्चा
उपरांत डिसेंडिंगध्क्लबिंग आधार पर नौकरी दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस
हेतु अवार्ड वर्ष २००४-०५ से पिछले २० वर्षो के
रिकार्ड की जांच, ग्राम निमहा के
भू स्वामियों का सेजरा प्रमाण पत्र तैयार किया जाना एवं एससी/एसटी/ओबीसी एवं
सामान्य का चिंहांकन कर सूची बद्घ किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह
पी द्वारा उक्त कार्य को संपादित करने हेतु निर्देश जारी कर दिये गए हैं। नायब
तहसीलदार भूपेंद्र मसराम, मनीष शुक्ला,सशक्त नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद साकेत, मुन्नीलाल पांडे, राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह, मनोज प्रधान एवं पटवारी डमरू प्रसाद पटेल, आशीष कुमार सोनी,राजेंद्र प्रसाद डुबे, संजय मिश्रा को उक्त कार्यवाही को एक सप्ताह
के अंदर संपादित करने हेतु आदेशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें