https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 18 जून 2018

ट्रक की ठोकर से एक की मौत, दो गंभीर घायल


अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत 18 जून की दोपहर सांधा तिराहे के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर से मोटर साईकिल चालक की मौत तथा बाइक में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक ट्रक लेकर मौके से ही फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर जो कि अपने पिता वृद्धावन एवं मॉ शांति बाई को मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 18 एमएल 5392 से ग्राम बदरा सकोला से अपने घर जा रहा था, जहां अनूपपुर से कोतमा की ओर आ रही ट्रक ने सांधा तिराहे के पास ठोकर मार दी, जहां देवेन्द्र साहू ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता वृद्धावन और मॉ शांति बाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो द्वारा सूचना 100 डॉयल को दी गई। जिसके बाद दोनो घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंपा दिया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक की पतासाजी में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...