https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 जून 2018

तहसीलदार और नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर, कामकाज ठप्प

अनूपपुर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के अवकाश पर जाने के चलते कामकाज ठप्प हो गए हैं। तहसील में आ रहे फरियादियों को भटकना पड़ रहा है उन्हें सिर्फ तारिख मिल रही है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार 15 जून तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगें पूरी न होने से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था। इसमें मांगों के पूरा न होने पर पहले चरण में 12 से 15 जून तक सामूहिक अवकाश लेकर काम से दूरी बनाने और फिर 25 जून से 9 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन मांगों का निराकरण न होने से 12 जून से चार दिन के सामूहिक अवकाश पर है। इससे निर्वाचन कार्य के अलावा आय-जाति, मूलनिवासी, नकल, न्यायालयीन प्रकरण आदि कामकाज प्रभावित हो रहा हैं, वहीं लोग भी परेशान हैं। छोटे से लेकर बड़ेे व जरूरी कामों के लिए तहसील आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। सीमांकन, नामांतरण और बंटवारा सहित अन्य कई कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...