https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 9 जून 2018

पुलिस महानिरीक्षक ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

अनूपपुर 1 जून से 10 दिनों तक किसान संगठनों के आह्वन पर किए जा रहे किसान आंदोलन तथा 10 जून को देश-व्यापी बंद की सूचना में 8 जून की शाम पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की तत्काल विशेष बैठक बुलाकर थाना क्षेत्रों की जानकारी ली। बैठक में आईजी ने चल रहे किसान आन्दोलन, के साथ साथ आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव, एंव त्योहारों को मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।और अपराधों के त्वरित निकाल के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। आईजी ने स्पष्ट शब्दों में सट्टा, जुऑ, माईनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार पर अंकुश रखने के निर्देश दिए। वहीं रात्रि गश्त, महिलाओं संबंधि अपराधों, सीएम हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन, के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करते हुए आगामी आने वाले वर्षा ऋतु में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...