https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 जून 2018

कुएं में गिरने से युवक की मौत

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 10 में 18 जून की रात को कुएं में गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भरत राठौर पिता गणेश प्रसाद राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 10 जो की अपने बाडी में स्थित कुए में गिर गया, जहां परिजनो को कुएं में किसी के गिरने की आवाज आई। जिसके बाद परिजनो द्वारा कुएं के पास पहुंच कुएं के अंदर देखा जहां पानी की हलचल हो रही थी, जिसके बाद परिजनो ने रस्सी में कांटा फंसाकर कुएं में डाला जहां मृतक का शर्ट कांटा में फंस गया जिसे कुएं के बाहर निकाला गया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं डॉक्टरो ने बताया की युवक के कुएं में गिरते समय उसके सर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...