https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 10 जून 2018

जिले के ७४१ किसानो को ५६ लाख की प्रोत्साहन राशि का किया गया वितरण

जिला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह सम्पन्न
अनूपपुर। जिले में रबी २०१८ मे विक्रय किए हुए गेहूं पर प्रोत्साहन राशि वितरण करने हेतु जिला स्तरीय कृषक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन का लक्ष्य सदैव  छूटे हुए लोगों को सहारा देकर प्रगति के पथ मे  आगे लाना है। देश के विकास की कल्पना बिना कृषकों के और कृषि के विकास के संभव नहीं। शासन द्वारा सदैव कृषि को नयी ऊचाइयों मे ले जाने के प्रयास किए जाते रहे हैं। मुख्यमंत्री कृषि समृद्घि योजना के माध्यम से कृषकों को प्रोत्साहन इसी बात का प्रमाण है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा कि किसानो का योगदान अमूल्य है शासन के द्वारा इस योगदान का सम्मान प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। आशा करती हूँ इस राशि के सहयोग एवं शासन द्वारा क्रियान्वित अन्य जनहितकारी योजनाओ के माध्यम से सभी कृषक भाई नई ऊचाइयों को प्राप्त करेंगे।

आदिवासी उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद वर्ष २०१७-१८ अंतर्गत आत्मा परियोजना के माध्यम से ३३ कृषि यंत्रो का वितरण किया गया। साथ ही जिले के विकासखंड जैतहरी के १० कृषकों  को कार्यक्रम के दौरान पैडी कटर, ओपन वेल सबमर्शिबल पंप (१/२ एचपी) एवं उ$डावनी पंखा दिया गया। अनूपपुर बस्ती के रामकृपाल पटेल को २६३८७ रुपये, बद्री प्रसाद राठोर को २५३०७ रुपये, मेडियारास के अनुज यादव को १९२१२ रुपये, अजय कुमार को १८५५० रुपये, पपरोडी के उमाशंकर जायसवाल को २६३६७ रुपये आदि को राशि के अंतरण का सांकेतिक प्रमाण पत्र दिया गया। सम्मेलन मे कलेक्टर अनुग्रह पी, सीईओ जिला पंचायत सलोनी सिडाना, जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति के सभापति एवं पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, एवं जिले के समस्त विकासखंडों से आए कृषक बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...