अनूपपुर। म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड
पुष्पराजगढ द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक शशांक सिंह के मार्गदर्शन मे वित्तीय
साक्षरता शिविर का आयोजन स्वसहायता समूह भवन पुष्पराजगढ मे शुक्रवार ८ जून को किया
गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एल डी एम पी. सी. पान्डेय ने कहा कि वित्तीय साक्षरता शिविर के माध्यम से
स्व्सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन मे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को वित्तीय
प्रबंधन की बारीकियो से परिचित कराया गया। कार्यक्रम मे स्वसहायता समूह के सदस्यो
को एवं उपस्थित आमजनों को वित्तीय लेनदेन अतर्गत नगद रहित व्यवहार,ए टी एम उपयोग मे सावधानी बैक मे खाता खोले
जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज,विभिन्न योजनाओ
के अतर्गत ऋण प्रकरणों की स्वी.ति एंव समय पर ऋण वापसी जैसे मुददो पर चर्चा के साथ
साथ स्व सहायता समूहो एंव उनके संगठनो के खाते एंव उनके बचत एंव ऋण खातो के
प्रबंधन पर जानकारियां प्रदान की गयी। इसके साथ ही आधार सीडिग ,बीमा योजनाओ स्वरोजगार योजनाओ पर भी
महत्वपूर्ण जानकारियां से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैक आफ इडिया
द्वारा ४ जून से ८ जून २०१८ तक वित्तीय साक्षरता शिविर मनाये जाने के निर्देश जारी
किये गए है। उक्त अनुक्रम मे पुष्पराजग$ढ विकासखंड मे यह आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम मे सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया के शाखा प्रबंधक गुप्ता जी के साथ साथ
विकासखंड पुष्पराजगढ के ब्लाक प्रबंधक मंगलेश्वर सिह ,ब्लाक सदस्य मो तारिक,संदीप शर्मा, अर्चना बाजपेयी, रशमीखान, सुरेश कारपेंटर, पंकज बाबू अग्रवाल समेत स्व्सहायता समूह के
सदस्य एवं आम जन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें