https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 9 जून 2018

पीएम आवास व पंचायतों के कार्यो के लिए अवैध तरीके से रेत परिवहन करते पकड़े 10 वाहन

अनूपपुर जिला मुख्यालय के नाकों तलों ग्राम मानपुर खदान के सोननदी तट से पीएम आवास योजना व पंचायतों के कार्यो के लिए अवैध तरीके से हो रहे रेत परिवहन पर सूचनाओं के आधार पर खनिज विभाग ने कार्रवाई कर मौके से 10 वाहनों का पकड़ा। जहां सरपंच सचिव द्वारा जारी रॉयल्टी मुक्त अभिवाहन के रेत परिवहन पर्ची की जांच में कुछ पर्ची अवैध पाए जाने पर एसडीएम के निर्देश पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने सभी वाहनों को पकड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया। वाहन चालकों से जब्त किए गए पर्ची की जांच में पंाच ग्राम पंचायतों के लिए जा रहे वाहनों अवढैरा, सकरा के दो वाहन, भेजरी तथा दोनिया के वाहनों को अवैध पाया गया। जिसमें कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम के नेतृत्व में खनिज विभाग ने वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1352, एमपी 18 जीए 1255, एमपी 65 जीए 0838, एमपी 65 जीए 1634 तथा एमपी 18 जीए 1731 के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...