दो अलग अलग मामलो में जैतहरी में युवक छत से कूदा,फुनगा में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
अनूपपुर।जिले के फुनगा चौकी एवं जैतहरी थाना में हत्या मामला सामने आया है जिसमे फुनगा
चौकी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय युवक के छत से नीचे गिरकर मौत तथा जैतहरी थाना क्षेत्र के ठोडीपानी
गांव में27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए गए हैं, जहंा शव के मिलने के उपरांत गांवों में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के
उपरांत अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सहित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों ने दल-बल के साथ
मौके का निरीक्षण किया। जिसमें दोनों ही मौत के मामले में हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा थानांतर्गत फुनगा चौकी के दैखल ग्राम पंचायत नदियाटोला
में 9 मई की सुबह27 वर्षीय भोला सिंह गोंड पिता सिपाही सिंह गोंड का शव घर से बाहर घर के दीवारों
के पास पाया गया। मृतक भोला सिंह गोंड कॉलरी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ
था। भोला के शव को नीचे देखे जाने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने घटना की सूचना
पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव
परिजनों को सौंप दिया। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसादका कहना है कि मंगलवार को उसकी बुआ का दामाद अमन परिजनों से मिलने घर आया
था। जहां रात के दौरान भोला और अमलन छत पर ही सो गए थे। लेकिन सुबह भोला की लाश
मिली। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर नाखून से खरोंचने के कुछ निशान मिले हैं।
साथ ही शव के कान, नाक और मुंह से खून
बहता पाया गया। पुलिस ने इसे हत्या कर छत से नीचे गिराने की सम्भावना जता रही है।
वहीं एसडीओपी का कहना है कि जबतक पीएम रिपोर्ट नहीं मिल जाता, हत्या के सम्बंध में कुछ नहीं कहा जा सकता। संभावना जताई जा रही है कि देर रात
3 बजे के बाद ही कोई घटनाक्रम घटित हुआ है। पुलिस मामले में बुआ के दामाद अमन को
संदेह के रूप में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि भोला सिंह
गोंड के छत पर 3 फीट उंची चारो ओर ईंट की रेलिंग बनी हुई है। वहीं जैतहरी थाना से 15 किलोमीटर दूर
ठोडीपानी गांव निवासी 28 वर्षीय युवती सोनाबाई राठौर पिता कल्लू राठौर का शव घर से 2 किलोमीटर दूर सकट्टा और ठोडीपानी
गांव के बीच सुने रास्ते पर पाया गया। जिसकी सूचनाग्रामीण जयराम ने परिजनों को सुबह 9.30 बजे दी। बताया जाता
है कि युवती मंगलवार 8 मई की रात 7.30 बजे से अपने घर से लापता हुई थी। परिजनों के अनुसार शाम को खेत से आने के बाद
सोनाबाई को घर के काम-काज करते देखा गया था। घटना की सूचना परिजनों ने जैतहरी
पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल में गला में दुपट्टा
बांधकर गला घोंट हत्या करने की आशंका जताई है, वहीं पुलिस का अनुमान है कि सम्भवत: युवती की हत्या कहीं और की गई और उसे
घसीटकर यहां लाया गया। जिसके कारण रास्ते पर उसके शव के घिसटने के निशान पाए गए
हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
जैतहरी भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें