https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 मई 2018

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को वेंकटनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मानपुर में निवास करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग अपने परिजनो के साथ 30 अप्रैल को कोतवाली पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि २९ अप्रैल को चचाई बस्ती में निवास करने वाला जगदीश कोल पिता लक्ष्मण कोल उम्र 25 वर्ष ने उसे खरगोश दिखाने के बहाने अपने घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगदीश कोल के खिलाफ अपराध क्रमांक 146/18 धारा 363, 376, 376 (२) (एन), 506 भादवि एवं लैगिंग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा 5 ए (१), 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, वहीं घटना दिनांक से ही आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद आरोपी लगातार तलाश की जा रही थी, वहीं मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी जगदीश कोल वेंकटनगर के पास छिपा है। जहां सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देशन में वेंकटनगर चौकी प्रभारी एएसआई रवि कांत शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी एवं आरक्षक देवेन्द्र ङ्क्षसह ने आरोपी जगदीश कोल को २ मई की शाम लगभग 7 बजे वेंकटनगर चौकी से लगभग 2 किमी दूर स्थित छत्तीसगढ़ के ग्राम खैर झिटी से गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस को सौंपा गया, जहां कोतवाली पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...