https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 मई 2018

अज्ञात कारणो से राईस मिल में लगी आग

अनूपपुर मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित श्यामू गहोई के राईसमिल मे १ मई की शाम लगभग ७ बजे अचानक आग लग गई जिसमें मकान के ऊपर रखे खाली बारदाने पूरी तरह चल गए। जहां आग लगने की सूचना तत्काल ही नगर पालिका कोतमा सहित पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तीन फॉयर ब्रिगेड सहित नपा कर्मचारियो व आसपास के लोगो की मदद से आग से काबू पाया गया। वहीं आग की घटना की सूचना पर पहुंचे धमेन्द्र वर्मा, सीएमओ श्रीनिवास शर्मा,दीपक बागरी, रवि सोनी,पिंटा सोनी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजय धुर्वे ने मौके पर पहुंच तत्काल विद्युत प्रवाह को बंद करवाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...