https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 मई 2018

दमेहड़ी सहकारी मर्यादित केन्द्र प्रबंधक पर लोकायुक्त की कार्रवाई

५.७३ हजार नगद सहित एक बाइक और १.७८ लाख बैंक खाता राशि जब्त

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड के ग्राम दमेहड़ी रीवा लोकायुक्त  की टीम ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में पूर्व में दर्ज प्रकरण पर मंगलवार १ मई की दोपहर को रीवा आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित केन्द्र दमेहड़ी के प्रबंधक राजकुमार पांडेय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके पास से ५.७३ लाख रूपए नगद, ७० हजार की एक बाइक तथा १ लाख ७८ हजार बैंक बाइलेंस की राशि जब्त की। वहीं राज कुमार पांडेय को मामले में लोकायुक्त कार्यालय रीवा में उपस्थिति दर्ज कराने टीम ने नोटिस जारी किया। लोकायुक्त टीम के अनुसार यह कार्रवाई एक साथ दो स्थानों पर की गई। जिसमें प्रबंधक राजकुमार पांडेय के गृहग्राम डिहेलिया प्रंगणा नईगढ़ी रीवा तथा सहकारी मर्यादित केन्द्र दमेहड़ी अनूपपुर शामिल है। नई गढी रीवा के लिए डीके पटेल के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई, वहीं हीतेन्द्र नाथ शर्मा एवं एसआई विद्यावारिद तिवारी के नेतृत्व में दमेहड़ी अनूपपुर में छापाकार कार्रवाई की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...