https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 मई 2018

नगर में पेयजल समस्या को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में पेयजल की की समस्या को लेकर २ मई को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओ एवं वार्ड क्रमांक 9 के युवाओ ने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विधायक अनूपपुर के नाम अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बीते कई महीनो से नगर की पेयजल एक बडी समस्या बनी हुई है। नगर में नलो के माध्यम से सप्लाई किए जाने वाला दूषित पानी का उपयोग किया जा रहा है। जिस पर उन्होने टैंकर के माध्यम से नगर पेयजल उपलब्ध कराकर लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसीएशन के जिलाध्यक्ष आदर्श दुबे ने बताया की नगर में पानी की सप्लाई बाधित है, वार्ड क्रमांक 9, 7 एवं पुरानी बस्ती के कई वार्डो में महीनों से नल नही चल रहा है। वहीं जिला मुख्यालय का जल स्तर न्यून हो गया है, ऐसे में नपा अनूपपुर द्वारा पहले से किसी तरह की व्यवस्थाओ पर ध्यान नही दिया गया। जिसका परिणाम नपा की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नही वार्ड क्रमांक 9 के वार्डवासी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड में पानी की समस्या बताई जा रही थी लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श दुबे, प्रदीप यादव, ईशान पाल, चंदन गुप्ता,दिव्यांश सिन्हा, प्रवीण मरावी,दुर्गा शुक्ला, ओमप्रकाश द्विवेदी,भीम साहू,साबिर अली,मोहम्मद असलम नियाजी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...