
लंबित प्रकरणो
मे कार्य की वस्तु स्थिति से अवगत कराय
कलेक्टर अजय शर्मा
ने आयोजित समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे समस्त जिला अधिकारियों को
निर्देश दिये कि समय सीमा मे चिन्हित विषयों मे त्वरित कार्यवाही कर प्राथमिकता के
साथ उत्तर को भेजना सुनिश्चित करे। जिन विषयों मे कार्य करने के पश्चात सूचित करना
है ऐसे विषयों मे कार्य को शीघ्र संपादित कर पूर्णता प्रतिवेदन प्रस्तुत करे
अन्यथा कार्य की प्रगति के संबंध मे वस्तुस्थिति से अवगत कराये। सोमवार को अवकाश
होने के कारण इस सप्ताह, समय सीमा की साप्ताहिक
समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी,एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह, एसडीएम अनूपपुर प्रवीण
फूलपगारे, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे समेत जिले
के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पेयजल की से
होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए बरतें सावधानी
कलेक्टर अजय
शर्मा ने समय-सीामा के समीक्षा बैठक में
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव से पेय जल से
होने वाली बीमारियों की रोकथाम के संबंध मे आवश्यक तैयारियों के संबंध मे पूंछतांछ
की। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्षों मे क्षेत्र विशेष से प्राप्त होने वाली
शिकायतों के आधार पर चिंहांकन किया जाकर, स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदाय करने हेतु आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है। श्री
शर्मा ने लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेय जल की गुणवत्ता के
संबंध मे आवश्यक जानकारी एकत्रित कर, जिन जगहों मे वर्तमान गुणवततापूर्ण जल उपलब्ध नहीं है ऐसे स्थानो के लिए
व्यवस्था बनाने के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत कर, सुविधा प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें