https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 मई 2018

घर में लगी आग से ७० प्रतिशत जला युवक, इलाज जिला चिकित्सक जारी

अनूपपुर  भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छील्पा में घर में आग लगने से एक 16 साल का युवक बुरी तरह से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार को ग्राम छील्पा निवासी राकेश बैगा पिता राम रतु बैगा उम्र 16 साल अपने घर में अकेला सोया था तभी अचानक उसके घर में आग लग गई जिस से घबराए हुए राकेश ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें वह स्वयं भी झुलस गया उसके बाद धुआं उठते देख आस पड़ोस के लोग भी पहुंचे गांव के सरपंच ने पुलिस को व फायर ब्रिगेड को सूचना दी जहां से अनूपपुर से फायर ब्रिगेड पसान नगर पालिका से फायर बिग्रेड भेजा गया और आग पर काबू पाया गया वहीं सरपंच की सूचना पर 100 डायल पहुंची जो घायल राकेश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया बताया जाता है कि राकेश बैगा लगभग 70 फ़ीसदी जल गया है आग लगने का कारण घर में चूल्हे से होना संभावित है घटना की सूचना पर एसडीओपी कोतमा एस एन प्रसाद फुनगा एसआई आर.बी.शर्मा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा कारणों का जायजा लिया वही फुनगा चौकी में मामला पंजीबद्ध करते हुए अग्रिम जांच कार्यवाही की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...