https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 11 मई 2018

नही रुक रही नदी की जल चोरी,दबंगों के आगे नतमस्तक प्रशासन

अनूपपुर  भीषण गर्मी शुरू होते ही गांव सहित नदी, तालाबों पर जल संकट गहराया हुआ है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किंतु प्रशासन के उदासीन रवैए के कारण कुछ दबंगों द्वारा धड़ल्ले से पानी की चोरी की जा रही है। जिस पर प्रशासन व ग्राम पंचायत लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम कोदैली स्थित कठना नदी के मोतीदहरा से एक व्यक्ति द्वारा मनमाने तरीके से मोटर पंप लगाकर पानी की चोरी की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार समझाइश देने के बावजूद भी उस व्यक्ति द्वारा मोटर पंप न निकालकर ग्रामीणों से लड़ाई-झगड़े पर उतारू है। जबकि जिला जल अभाव ग्रस्त घोषित है जिसके बाद भी उस व्यक्ति द्वारा 12 माह नदी में मोटर पंप लगाकर सब्जी की सिंचाई व फसल उगा रहा है। जिसकी वजह से नदी में स्थित जल सतह काफी नीचे चला गया है।
मोतीदहरा में नहीं आती अन्य धार
बताया गया मोतीदहरा का पानी स्थाई रूप से एक ही स्थान पर है। इस जगह कोई अन्य धार भी नहीं आती जिसके कारण पानी का सतह बना रहे। वहीं शादी जैसे अन्य समारोह में ग्रामीणों के द्वारा बैलगाड़ी व टैंकर के माध्यम से इसी स्थान से पानी की कमी पूरी हो पाती है पर अब यहां भी जल संकट की समस्या मंडराने लगी है।
15 दिन में सूख सकता है मोतीदहरा
अगर यही हाल रहा तो मोतीदहरा का पानी 15 दिन के भीतर सूख जाएगा। यही कारण है कि अब मवेशियों को पानी पीने के लिए भी पत्थरों के बीच जाकर कठिनाइयों में अपनी प्यास बुझानी पडती हैं। आने वाले माह में गर्मी का तापमान और ज्यादा जा सकता है जिसके कारण पूरी तरह जल स्तर सूख सकता है। जिससे वहां के ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी की किल्लत से जूझना पड सकता है।
इनका कहना है
पूर्व में पंप हटाने के लिए कहा गया किंतु वह व्यक्ति बात नहीं मान रहा। मैं जनप्रतिनिधि हूं इस नाते ज्यादा दबाव नहीं डाल सकती।

चैतीबाई सरपंच ग्राम पंचायत बकेली 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...