मोतीदहरा में नहीं आती अन्य धार
बताया गया
मोतीदहरा का पानी स्थाई रूप से एक ही स्थान पर है। इस जगह कोई अन्य धार भी नहीं
आती जिसके कारण पानी का सतह बना रहे। वहीं शादी जैसे अन्य समारोह में ग्रामीणों के
द्वारा बैलगाड़ी व टैंकर के माध्यम से इसी स्थान से पानी की कमी पूरी हो पाती है
पर अब यहां भी जल संकट की समस्या मंडराने लगी है।
15 दिन में सूख सकता है मोतीदहरा
अगर यही हाल
रहा तो मोतीदहरा का पानी 15 दिन के भीतर सूख
जाएगा। यही कारण है कि अब मवेशियों को पानी पीने के लिए भी पत्थरों के बीच जाकर
कठिनाइयों में अपनी प्यास बुझानी पडती हैं। आने वाले माह में गर्मी का तापमान और
ज्यादा जा सकता है जिसके कारण पूरी तरह जल स्तर सूख सकता है। जिससे वहां के
ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी की किल्लत से जूझना पड सकता है।
इनका कहना है
पूर्व में पंप
हटाने के लिए कहा गया किंतु वह व्यक्ति बात नहीं मान रहा। मैं जनप्रतिनिधि हूं इस
नाते ज्यादा दबाव नहीं डाल सकती।
चैतीबाई सरपंच ग्राम पंचायत बकेली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें