https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 मई 2018

नर्सेज मिस फ्लोरेंस की याद में आज मनाया जायेगा वल्र्ड नर्सेज डे

अनूपपुर। 'कहते हैं मां ही दुनिया की पहली नर्स है। ये विचार विश्व की पहली नर्स मिस फ्लोरेंस नाइट एंगल के हैं। विश्व में हर साल 12 मई को इनके जन्म दिवस को वल्र्ड नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है। इन्होंने ही संसार में मरीजों की देखभाल के आधुनिक तरीकों की खोज की थी। 12 मई को विश्व के करोड़ों नर्सेज मिस फ्लोरेंस को याद करते हुए उस शपथ को दोहराते हैं, जो मिस फ्लोरेंस ने 13 अगस्त 1910 को कीनिया में हो रहे युद्ध के दौरान बनाई पहली नर्सेज टीम को दिलाई थी। शनिवार १२ मई को जिला अस्पताल अनूपपुर में भी अस्पताल की समस्त स्टाफ नर्सो ने नर्स मिस फ्लोरेंस नाइट एंगल की याद में केक काट जन्मदिन के रूप में मनाया तथा मरीजों के बीच फल वितरण किया। इस दौरान सभी स्टाफ नर्सो ने अस्पताल आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने का संकल्प भी लिया। इस दौरान जिला अस्पताल आरएमओ डॉ. एसआरपी द्विवेदी, अस्पताल की मैंटर्नस, स्टाफ नर्स, सपोर्टिंग स्टाफ सहित अन्य लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...