https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 मई 2018

फुनगा में फिर शुरू हुआ देह व्यापार,चौकी में पदस्थ सैनिक की भूमि संदिग्ध



अनूपपुर। फुनगा चौकी से लगभग ३ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत पाली में बीते १० वर्षो से देह व्यापार चलने कीलगातार शिकायत के बाद भी फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा खुली छुट दे रखी थी, जहां अमरकंटक पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की खोजबीन के दौरान ९ अप्रैल को इस देह व्यापार का खुलासा करते हुए देह व्यापार में लगे ६ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था, जहां जांच के दौरान आरोपियो ने देह व्यापार में मिलीभगत करने वाले एक आरक्षको एवं नगर सैनिक का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक को जिला होमगार्ड कार्यालय वापसी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन चौकी प्रभारी फुनगा द्वारा सैनिक को वापसी नही किया तथा मामले के शांत होने तक के कुछ दिनो बाद ग्राम पाली में देह व्यापार का संचालन फिर से खुलेआम प्रारंंभ हो गया। जहां इस पूरे मामले में फुनगा चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। जहां बीते कई वर्षो से लगातार चल रहे इस देह व्यापार पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई थी। जहां देह व्यापार संचालन में फुनगा चौकी में पदस्थ सैनिक देह व्यापार के अड्डे मे आसपास के लोगो ने कई बार देखा वहीं इस पूरे मामले में सैनिक की कॉल डिटेल उसकी कार्यवाही के भी अहम मानी जा रही है।
इनका कहना है
सैनिक की तत्काल ही वापसी कर दी गई है, पूरे मामले की तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...