https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 मई 2018

ग्राम स्वराज अभियान के क्रियान्वयन की केंद्र से आए अधिकारियों द्वारा की गयी समीक्षा


५ मई तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के दिये गए निर्देश

अनूपपुर। १४ अप्रैल से ५ मई २०१८ तक संचालित ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत जरही, करौंदी, उमनिया, बेलगांव एवं बहपुर के समस्त पात्रों को उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जन धन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष का शत-प्रतिशत लाभ प्रदाय सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा के लिए भारत सरकार कृषि विभाग के उपसचिव रमेश कुमार ममगई व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अवर सचिव शमी अहमद खान चयनित गांवों के भ्रमण में है। अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणो से  चिन्हित योजनाओ के क्रियान्वयन के संबंध  मे विस्तृत चर्चा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। उपसचिव एवं अवर सचिव की समीक्षा के दौरान करौंदी ग्राम मे २९ हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतरगत गैस कनैक्शन का वितरण किया गया। आपके द्वारा संबन्धित अधिकारियों को ५ मई तक समस्त उल्लेखित सेवाओं के शत प्रतिशत लक्षित प्रदाय करने  हेतु निर्देश दिये गए हैं। केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ आरपी त्रिपाठी,जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल समेत अन्य जिलास्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...