https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 मई 2018

अब तक ६९ कृषकों से १३६.९ क्विन्टल गेहू का किया गया है उपार्जन

अनूपपुर। जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया है कि जिले में गेहूं विक्रय हेतु १४५९ कृषको ने अपना पंजीयन कराया है। आपने बताया है कि आदिमजाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में २४०, कोतमा में १२०, जैतहरी में ११६, बेनीबारी में ९३, भेजरी में ११७, दुलहरा में २८४, फुनगा में २४९ एवं राजेन्द्रग्राम में २४० कृषकों ने गेहूं विक्रय में अपना पंजीयन कराया है। अब तक ६९ कृषकों से १३६.९ क्विन्टल गेहू का उपार्जन किया जा चुका है। आदिमजाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर में २६ कृषकों ने ६४.४ क्विटल गेहू, कोतमा में २२ कृषकों ने ४२.२५ क्विटल गेहू, जैतहरी दो कृषको ने २.५ , भेजरी में एक कृषक ने २.७ और दुलहरा में आठ कृषकों ने ११.५५, फुनगा में दस कृषकों ने १३.५ क्विटल गेहूं का विक्रय किया है।  एवं राजेन्द्रग्राम में २४० कृषकों ने गेहूं विक्रय में अपना पंजीयन कराया है अब तक ६९ कृषकों से १३६.९ क्विन्टल गेहू का विक्रय किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...