https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 मई 2018

भीषण गर्मी में पनपीहा तालाब का हुआ गहरीकरण, हुई जल की प्राप्ति


प्रशासन, हिन्दुस्तान पावर सहित ग्रामीणों ने किया सहयोग भीषण गर्मी में

अनूपपुर एक ओर भीषण गर्मी में जिले का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगो को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है, वहीं क्षेत्र के नदी, तालाब, कुएं एवं प्राकृतिक स्त्रोत भी सूख चुके है। जिसके लिए रोजमर्रा के लिए जल की आम जरूरतो को पूरा करना चिंता का विषय बना हुआ है। जिस पर जिला प्रशासन की पहल पर जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पपरौड़ी में जनपद सीईओ जैतहरी एस.के.वाजपेयी के नेतृत्व मे ग्रामीणो के जन सहयोग से पनपीहा तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया। कार्य मे हिन्दुस्तान पावर प्लांट ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। जहां 4 दिनो तक तालाब गहरीकरण का कार्य में 40 से 50 ग्रामीणो ने श्रमदान किया। लगातार चार दिन के मेहनत के बाद जहां सूखे तालाब में शीतल जल स्त्रोत का प्रवाह मिला। पनपीहा तालाब मे जल स्त्रोत मिलने के उत्साह पर जनपद जैतहरी सीईओ ने इसी आधार पर ग्राम पंचायत छातापटपर के जोगी टोला, ग्राम पंचायत चिल्हारी, ग्राम पंचायत लहरपुर के पोखी तालाब, ग्राम पंचायत चोलना, ग्राम पंचायत औढ़ेरा के कुधाराटोला तालाब का जन सहयोग के माध्यम से गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...