https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

इंगांराजावि तथा युवा संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने चलाया आग बुझाओ जंगल बचाओ अभियान


अनूपपुर
। जल जंगल और जमीन तीनों हमें कुदरत ने उपहार में मिली है किंतु समय दर समय हम इन पर अपना अधिकार जमाते चले गए और परिणाम यह हुआ कि प्रकृति का विकृति प्रारंभ हो गया। मानव द्वारा प्रकृति का किया जाने वाला दोहन इतना विनाशकारी हो चला है कि आज पर्यावरण संतुलन केवल पाठ्यक्रमों पर ही संतुलित रह गया है। गत 1 सप्ताह से मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और अमरकंटक सहित अनूपपुर के आसपास के जंगलों में आग लगने की खबर सुर्खियों में हैं। वन विभाग की उदासीनता आग में घी डालने का कार्य कर रही हैं। कुछ कर्मचारीयों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। प्रकृति को इस तरह झुलसता देख इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के समाज कार्य विभाग तथा युवा संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने संयुक्त रूप से आग बुझाओ वन बचाओ कार्यक्रम आयोजित कर दो दिनों में मैकल पर्वत श्रृंखला के पौड़ी बरसोत रेंज के जंगल में आग बुझाने में सफलता प्राप्त की।

शनिवार को आग बुझाने में सफलता के बाद नर्मदा युवा संघ ने बताया कि सामान्यत: यह आग ग्रामीणों द्वारा लगाई जाती है और कहीं कहीं अत्यधिक गर्मी होने के कारण भी स्वत: आग लग जाती है जिस पर काबू पाने वन विभाग के साथ ग्रामीणों की अहम भूमिका होती है। पतझड़ के मौसम के उपरांत सूखे पत्तों से भरे जंगल में आग भडक़ने की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं ऐसे में आग बुझाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होती है इन परिस्थितियों में आग का रास्ता रोककर,उसके चैन को तोडक़र आग को काबू किया जाता है और यही उपाय टीम ने अपनाया।

छोटा प्रयास बचा सकतें है सैकड़ों जान

समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ रमेश बी ने कहा कि हमारा एक छोटा सा प्रयास वन संपदा से परिपूर्ण मैकल पहाड़ के हजारों पेड़ों और सैकड़ों जीवो की रक्षा किया जा सकता है, महज कुछ घंटों की मेहनत पर हमने लगभग डेढ़ किलोमीटर ऊंचे पहाड़ पर चढक़र आग पर काबू पा लिया।

हमें अपने स्तर का प्रयास करना होगा, यदि आप हम इस तरह आग बुझाने ना पहुंच सकें तो कम से कम ऐसी संस्थाओं को सहयोग और प्रोत्साहित करें ताकि वह इस तरह के कार्य करते रहे। इस कार्य में अध्यक्ष विकास चंदेल, हरीश धुर्वे, शिवकुमार, माखन सिंह, पारुल धुर्वे, विष्णु, अनिस तथा भोजपत्र नेताम शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये  अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 ...