अनूपपुर। नगरपालिका पसान वार्ड 16 हनुमान दफाई में 26 वर्षीय मकसूद अली पिता शकुर अली निवासी ईटा दफाई पर 24 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह पिता कोमल रघुवंशी ने गैंती से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए शहडोल ले जाते समय रास्ते में मकसूद अली सांसे उखड़ गई। युवक बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करता था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि युवक मकसूद अली सुबह अपने दोस्त रवि के पास कुछ किताबें लेने उसके घर आया था। जहां रवि ने अपने पास किताबे नहीं होने पर अन्य दोस्त के पास जाकर किताबें मिल जाने की बात कहते हुए उसके पास जाने की बात कही थी। भालूमाड़ा पुलिस ने बताया कि मकसूद अली रवि के घर से बाहर निकल जैसे ही अपनी बाइक पर सवार हो रहा था। पास में आरोपी भूपेन्द्र सिंह भी अपने घर से बाहर निकला और गैंती लेकर मकसूद के सिर पर हमला कर दिया। हमला में मकसूद घायल होकर नीचे गिर गया। खून की धार बहने लगी, आसपास के लोग चीखते चिल्लाते घटना स्थल की ओर दौडे, जहां भूपेन्द्र मौके से भाग निकला। घायल मकसूद को एसईसीएल अस्पताल भालूमाड़ा में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन शहडोल ले जाते समय रास्ते में घायल मकसूद की मौत हो गई। पुलिस ने मौके स्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें