https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

अनूपपुर: कोरोना विस्फोट में नये मिलें 39,संख्या हुई 64


अनूपपुर
। जिले में लगातार दूसरी बार कोरोना का विस्फोट शुक्रवार को 39 नये प्रकरण मिलने से प्रशासन हरकत में आ गया। दूसरें शहरो से आने वालो से जिले में संक्रमितो कि संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। नये संक्रमितों में पूर्व में संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले परिवारों व नजदीकी लोगों में शामिल हैं।

 स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्राप्त 298 रिपोर्ट में 39 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2198 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 64 है। वहीं 5 स्वस्थ होकर रवाना हुए। अब तक 2119 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 15 की मृत्यु हो चुकी है।

टीकाकरण के प्रभारी डां.एसबी चौधरी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनों से अपील की हैं कि बाहर से आने पर कोरोना जांच करा अपने परिवार को संक्रमित होने से बचायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये  अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 ...