https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

खरीदी केंद्र में रखी धान की बोरियों में अंकुरित हुईं धान,कैंप में रखे धान के रख-रखाव में लापरवाही


अनूपपुर। मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन कैम्प पयारी में रखी हुए धान की बोरियों की देखरेख में विभागीय अधिकारी लापरवाही के कारण यहां रखी हुई धान की बोरियों में बालियां उग आईं है। जिसे लेकर विभाग अभी तक इसकी सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किया है।

बताया जाता है कि पयारी में जनवरी माह में की गई धान की खरीदी तथा इसे भंडारित करने के लिए पयारी कैंप में भंडारित किया गया है, जहां लगभग 20865 मैट्रिक टन धान भंडारित है। विभाग द्वारा धान को भंडारित करने के लिए 168 कैप (स्टैक) बनाए गए हैं। जिनमें प्रत्येक कैप में 3105 बोरी धान रखा गया है। जनवरी तथा फरवरी माह में हुई बारिश के कारण तथा धान को सुरक्षित ना रखे जाने की वजह से इन बोरियों से अंकुरित होकर धान में बालियां निकल आई है।

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार

इसे लेकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने शिकायत की थी। जिसमें धान को असुरक्षित रखे जाने तथा बारिश तथा शीत की वजह से इसके अंकुरित होने के साथ ही अन्य अनियमितताओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के मुख्य सचिव से की गई है। लेकिन इस सम्बंध में अबतक कोई कार्रवाई के निर्देश नहीं मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...