https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 5 सितंबर 2018

काली पट्टी बांध अध्यापक संगठन ने शिक्षक दिवस पर जताया विरोध



बाइक रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप 21 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में संविलियन तथा एक पद एक कैडर में संशोधन के साथ ६ सूत्री मांग को लेकर ५ सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन ने विरोध दिवस मनाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सुबह से ही अध्यापक संगठन के सदस्यों ने बाजू पर काली पट्टी बांध स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया। वहीं शाम को उत्कृष्ट स्कूल परिसर में सामूहिक सभा आयोजित कर बाइक रैली निकाली। बाइक रैली इंदिरा तिराह से कोतवाली चौराहा होते कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर डॉ.आरपी तिवारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं अध्यापक संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 16 सितम्बर से स्कूलों में तालाबंदी कर वृहत रूप में प्रदर्शन करेंगे। म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अध्यापकों का वर्षो से जारी शोषण का अंत करने के लिए अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। जिसमें शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरूजी की बर्षो की एक सूत्री मांग शिक्षक संवर्ग के मूल पदो पर संविलियन की ही रही है। इसमें मुख्यमंत्री ने आज से सब शिक्षक होंगे एक ही कैडर होगा की बात कह अब तीन अलग अलग कैडर बना दिया। तीन कैडर की आपसी वरिष्ठता, प्रतिस्पर्धा, पृथक पृथक सेवा शर्ते, लाभ एवं सुविधाओं से आपसी मनमुटाव का विपरीत प्रभाव प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था पर पडऩे की पूर्ण आशंका है। अध्यापक संघ ने मांग की है कि राजपत्र में संशोधन कर अध्यापकों का स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो यथा शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर संविलियन किया जाए। इसके साथ ही अध्यापक संघ ने अपनी 6 सूत्री मांगों को भी शामिल कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, धरमदास शुक्ला, यूएस परिहार, पारस यादव, राजेश शुक्ला, सीपी तिवारी, अवधराज सौंलकी, रामराधव विश्वकर्मा, भागवेन्द्र सिंह, सरोज शुक्ला, श्वेता चौबे, शीला तिवारी, रेखा मिश्रा, पिताम्बर यादव सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...