अनूपपुर। बच्चों
के भविष्य संवारने में शिक्षकजनों की महत्ता तथा बिना गुरू ज्ञान जीवन की अपूर्णता
पर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर जिला लायंस क्लब अनूपपुर ने ग्राम पंचायत बरबसपुर
माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जहां स्कूल के
शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल ने गुरू
की महानता को बताते हुए बिना गुरू ज्ञान मानव का जीवन सफलता के पथ पर अग्रसर नहीं हो
सकता की बात कही। वहीं संस्था के प्रमुख ने कहा यह पहला मौका है जब किसी संगठन के द्वारा
हम शिक्षकों का सम्मान किया गया, यह हमारे सम्मान के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर
लायंस क्लब अध्यक्ष दीपक सोनी, जोन चेयरमैन अशोक शर्मा, उमेश गुप्ता, डॉ.शिव गुप्ता, डॉ.कौशलेन्द्र सिंह,
अमरदीप सिंह,
केशव अग्रवाल
राकेश गौतम,कांतिराउत राय, दीपक ठाकुर सहित अन्य लायंस सदस्य शामिल रहे।
छात्रों ने किया शिक्षकों के सम्मान
में
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने शिक्षकों का
सम्मान किया। जिसमें छात्राओं ने श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर शिक्षक-शिक्षिकाओं
का सम्मान किया। इस मौके पर शिक्षकों ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से भी उनके पदचिह्नों पर चलकर भविष्य की उंचाईयां
छूने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें