अनूपपुर। जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी ओसीएम खुली खदान परियोजना मे कोयला चोरो
द्वारा बडे पैमाने पर अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर बेचा जा रहा है। जिस पर एसईसीएल
प्रबंधन द्वारा किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। वहीं बंद खदान से कोयले का अवैध
उत्खनन करने पर जहां कई लोगो की खदान में दब जाने मौत भी हो गई थी, इसके बावजूद इस ओर कॉलरी
प्रबंधन आंख बंद किए हुए बैठी है। वहीं कॉलरी प्रबंधन द्वारा बंद पडी खदान को असुरक्षित
छोड गया है।
जान जोखिम में डाल कर रहे उत्खनन
जमुना ओसीएम मे हो रहे अवैध कोयला
उत्खनन के मामले कॉलरी प्रबंधन की उदासीनता के कारण आसपास के क्षेत्रो में निवास करने
वाले ग्रामीण अपनी जान-जोखीम मे डालकर बंद खदान के अंदर से कोयले को अवैध उत्खनन करने
में लगे हुए है। वैसे तो प्रबंधन द्वारा बंद खदानो की सुरक्षा के लिए गार्डो को लगाया
गया है। लेकिन गार्डो द्वारा आसपास के ग्रामीणो से मिलीभगत खदान से कोयले का अवैध उत्खनन
को अंजाम दे रहे है।
आसपास के क्षेत्रो में बेचते कोयला
जानकारी के अनुसार बंद पडी खदानो से जहां कुछ आसामजिक तत्वो को अपनी जान की सुरक्षा किए बगैर कोयला उत्खनन कर आसपास
के क्षेत्रो में संचालित अवैध ईट-भट्टो सहित होटलो में पहुंचया जा रहा है। जिसका फायदा
उठाते हुए कोल माफियाओ द्वारा भी आसपास के गरीब मजदूरो को इस कार्य में लगा उनसे कोयले
का उत्खनन कराने में लगे हुए है। जो मोटर साईकिल व मोटर साईकिल के माध्यम से कोयले
को गतंव्य स्थान तक पहुंचाते है।
बंद पडी खदान में नही है सुरक्षा
के इंतजाम
जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्ग बद पडी
खदानो में आसपास के बेरोजगार ग्रामीण जहां कोयला उत्खनन कर अपनी जान से खिलवाड कर रहे
है। वहीं प्रबंधन द्वारा इन बंद पडी खदानो पर सुरक्षा के किसी तरह का इंतजाम नही किए
है। जिसके कारण वह पदस्थ गार्डो से सांठगांठ कर सुरक्षा नियमो की धज्जियां उडाते हुए
बंद खदानो में प्रवेश दे रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें