https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 9 सितंबर 2018

कीचडय़ुक्त सड़क पार कर बच्चे पहुंच रहे विद्यालय, दुर्घटनाओं की बनी आशंका



अनूपपुर जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पाली से ग्राम धनकुटा तक लगभग 1 किमी लंबे मार्ग की हालत जर्जर होने तथा बारिश से मार्ग कीचड व दलदल में तब्दील हो जाने के कारण ग्रामीणो को इस मार्ग से आवागमन करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही ग्राम धनकुटा से अध्ययन के लिए 35 बच्चे इसी मार्ग से होकर ग्राम पंचायत पाली में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंच शिक्षा प्राप्त करते है, जिन्हे विद्यालय तक पहुंचने के लिए कीचड़ युक्त मार्ग के साथ सड़क में हो चले गड्ढो में भरे पानी से होकर गुजरना  पड़ता है। इतना ही ग्रामीणो को राशन के लिए भी ग्राम पंचायत फुनगा भी इसी मार्ग से पहुंचना पड़ता है, जहां कीचड़ युक्त मार्ग से दो पहिया वाहन चालक सहित राहगीर परेशान होते रहते है। वहीं ग्रामीणो का कहना की कई बार ग्राम पंचायत से मार्ग को सीसी करण कराने की लगातार मांग की गई है। इसके बाद भी पंचायत द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा राह है। वहीं ग्रामीणो की समस्याओं पर सरपंच व सचिव हमेशा अनदेखा करते नजर आते है। पाली के वार्ड क्रमांक 10 में भी पक्की सड़क नही होने के कारण वार्डवासियेां के लिए परेशानी का कारण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...