https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 सितंबर 2018

कांग्रेस का भारत बंद बेअसर, पार्टी नेताओ के प्रतिष्ठान भी खुले

अनूपपुर। कांग्रेस का पेट्रोलियम पदार्थो को लेकर बंद के आवाह्न का जिले मे दिखाई नही दे रहा आम दिनो की तरह दुकाने खुली है आवागमन समान्य रूप से चल रहा है। इस बंद का असर नही अभी तक नजर नही आ रहा। वैसे भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष व्दारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बंद का उल्लेख नही किया गया है विज्ञप्ति मे कहा गया है कि इंदिरा तिराहे के पास धरना-प्रदर्शन होगा जिससे जिले मे बंद का असर नही है। जिले के कोतमा, बिजुरी, अमरकंटक एवं  पुष्पराजगढ मे भी बंद का असर नही है।बंद का असर न होने का कारण यह भी है कि 6 सितम्बर को सभी ने स्वविवेक से अपने प्रतिष्ठान बंद रखा था तब कांग्रेस के नेताओ ने सहयोग नही दिया जिससे हम बंद मे सहयोग नही करेंगे। एक ओर कांग्रेस का भारत बंद का आवाह्न किया है वही कांग्रेसियो ने भी अपने प्रतिष्ठानो को बंद से अलग रखा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...