https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 सितंबर 2018

वेतन कमेटी का तीसरा पीआरसी का ऑफिसर एसोसिएशन ने काला बैच लगा किया विरोध



अनूपपुर भारत सरकार की ओर से वेतन कमेटी का तीसरा पीआरसी अनुशंसा का ऑफिसर एसोसिएशन हसदेव क्षेत्र ने विरोध करते हुए कहा की यह अधिकारियों के मनसा के खिलाफ है, जिसके विरोध में 10 से 26 सितम्बर तक हसदेव क्षेत्र के ऑफिसर द्वारा काला बैच लगाकर कार्य करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से चट्टोपाध्याय, ए.के.चौरसिया, एस के सिन्हा, सीएम तिवारी, आर लकरा,नरेश प्रसाद, ललित कुमार रजत, ईशांत शर्मा, उमाशंकर, मनोज चौरसिया, हर्षल चौधरी, संतोष कुमार सहित सदस्यों ने विरोध जताया है। वही यूनिट स्तर पर भी अधिकारी विरोध कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...