https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जून 2018

वॉटर शेड के निर्माण में स्थल निरीक्षण कर जिपं उपाध्यक्ष बनाया पंचनामा

वॉटर शेड में अनियमित्ता, बिना निर्माण राशि आहरण सहित रिश्वत लेने के लगे हैं आरोप
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विकासखंड में जल संरक्षण के लिए बनाए गए वाटर शेड प्रोग्राम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए शेडों के निर्माण में आई अनियमितता पर अब जिपं उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत पंच व सरपंच की सामूहिक टीम के साथ निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर अनियमितता सम्बंधी पंचनामा तैयार करेंगे,जहां अपने पंचनामा को प्रशासन के समक्ष पेश कर जपं सीईओ के खिलाफ कार्रवाई का बिजुल बजाएंगे। जिपं उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो ने इससे पूर्व अनियमितताओं को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज जिपं उपाध्यक्ष ने खुद ही मामले में पहल करते हुए पंचनामा बनाने की रणनीति बनाई है। बताया जाता है कि जपं पुष्पराजगढ में पदस्थ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी पर वॉटर शेड के कार्यो में अनियमित्ता, गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य, बिना निर्माण राशि आहरण, सहित रिश्वत के आरोप लगे है।  इन आरोपों में सीईओ की वास्तविक भूमिका एवं निर्माण कार्य के मूल्यांकन की जाँच कराए जाने को लेकर जपं पुष्पराजगढ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने तात्कालीन जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन अब तक कोई जांच के लिए टीम नहीं बैठाई गई।और ना ही कार्रवाई हो सकी।  सूत्रों के अनुसार पूर्व में ये निर्माण कार्य वाटर शेड समिति के माध्यम से होते रहे हैं। लेकिन 2017-18 से वॉटर शेड का निर्माण एजेंसी समिति कि जगह जनपद को बना दिया गया।  वॉटर शेड के माध्यम से निजी एवं शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य किए गए हैं। अधिकांश निर्माण का पूर्ण हैं।
तुम्मी, सरफा, धुराधर, मिठ्ठू महुआ, लमसरई, सालरगोंदी, उफरीकला, मेढाखार, अमदरी, जरहा, अतरिया, लीलाटोला, रनई कापा, बीजापुरी न.2, चरकुमरमझौली, करनपठार, हवेली, पटना, धनपुरी, नवगंवां, चंदनिया, दुधमया, परसेलकला, लेड्डरा, मौहरी, करौंदापानी, गोंदा, नगुला, चिल्हियामार,उफरीकला, सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय एवं निजी भूमि पर स्टाफ डैम, तालाब निर्माण, चेकडैम, खेत तालाब, जल सम्बर्धन कार्य, अर्दन चेकडैम निर्माण, नवीन तालाब निर्माण के तहत कराया गया है। जिसमें लगभग 12 करोड़ 43 लाख 9 हजार रुपए का कार्य स्वीकृत हुए थे, लेकिन  इनमें लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना वा शेष 10 प्रतिशत कार्य का प्रगतिरत होना बताया गया है।
भौतिक परीक्षण में हुआ पहला खुलासा
जनपद पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पटना में वॉटर शेड के माध्यम से खसरा नम्बर 161/1/ख बीरन कुमार रामकुमार, आनन्द कुमार, पिता चमरू पनिका, 455/1क, रामगोपाल, एवं मंगल, पिता रामलाल पनिका, 233/2, रामबती बेवा जरहु, कैलास पिता जरहु अगरिया, 324/2, इन्द्रन बाई, पति रामचरण पनिका, 328/2, शुखदेव पिता कोलवा पनिका, 323/1/ मध्यप्रदेश शासन की भूमि को निजी भूमि बता कर निर्माण कार्य होना बताया गया है,जब पटना ग्रामपंचायत में जा कर भौतिक सत्यापन करने कि कोशिश की गई तब बीरन पिता चमरू पनिका ने बताया कि हमारे खेत(161/1/ख) मे किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हुआ है,और ना ही प्रगतिरत है। इसी प्रकार सभी खसरा नम्बरों में निर्माण कार्यों का नही होना बताया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...