https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जून 2018

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी,8 मजदूर घायल

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत किररघाट के पास ग्राम खोह-बरहर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के सोल्ड भराई के दौरान मुरूम और मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खैरवा नाला के पास पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार लगभग 8 मजदूर घायल हो गए। इनमें दो घायलों को गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में सभी मजदूर एक ही गांव के बताए जाते हैं। घटना मंगलवार की शाम ६ बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार ग्राम खोह-बरहर मार्ग पर पीएम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था। जहां सड़क के दोनों किनारों की भराई का कार्य किया जा रहा था। लेकिन शाम को सोल्डर भराई के दौरान मरूम ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से नीचे उतरते ही अनियंत्रित हो गई तथा नीचे खाईनुमा स्थल में पलटी मार गई। घटना की सूचना पेटी कॉन्ट्रेक्टर व ट्रैक्टर मालिक दुर्गेश साहू धिरौल को दी गई। घायलों में 58 वर्षीय समुद्री बाई पति कुसौवा कोल, 45 वर्षीय गुलबिया कोल पति लखन कोल, 55 वर्षीय गेंदिया कोल पति सिद्धू कोल, 25 वर्षीय मीना रौतेल पति पप्पू रौतेल, 40 वर्षीय नामकली पति गुड्डू कोल, 40 वर्षीय सेमवती केयर गुड्डू कोल, 28 वर्षीय पप्पू पिता मंगल रौतेल, तथा 50 वर्षीय नब्बू कोल पति चुन्नी कोल सभी निवासी धिरौल गांव के शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...