मांगे पूरी नहीं होने पर 26 जून से 9 जुलाई तक अर्जित अवकाश पर जाने की दी
चेतावनी
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी(कार्मिक प्रशासनिक
सेवा)संघ द्वारा संवर्ग की बहुप्रतीक्षित मांगों को लगातार प्रस्तुत किए जाने के
बाद भी कोई परिणाम नहीं आने से नाराज संघ के आह्वन पर आगामी 12 से 15 जून तक चार
दिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा लिए जिले के राजस्व अधिकारियों ने गुरूवार 7 जून को
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापनकर्ताओं ने 8 मुख्य मांगों
की जानकारियों को उल्लेखित किया। यहीं नहीं राजस्व अधिकारी ज्ञापनकर्ताओं ने एक
अन्य ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इन
सामूहिक अवकाश के दौरान सरकार उनकी मांगों को नहंी मानती तो आगामी 26 जून से 9 जुलाई तक सभी
राजस्व अधिकारी अर्जित अवकाश पर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। राजस्व अधिकारियों
द्वारा अपनी मांगों में वेतन विसंगति को दूर करने,
पदोन्नति
विसंगति दूर करने, सरंक्षण अधिनियम
का परिपालन के लिए अधिसूचना जारी करने व समस्त संवर्गीय अधिकारियों पर न्यायालीयन
दायित्वों के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी तत्काल निरस्त किए जाने, आदेश दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित अधिकारी का
दर्जा एवं वाहन सुविधा दिए जाने, न्यायालय दिवस
में अन्य कार्य से मुक्ति, नवांगत
अधिकारियों को पदभार दिए जाने, तथा स्थानांतरण 3 वर्ष पर जिला
स्तर से न होकर शासन स्तर पर किया जाए शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें