पहली सूची में 1185 छात्र मे से 300 छात्रों ने लिया प्रवेश
दूसरी सूची 21 जून तक घोषित होने की संभावना
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय
विश्वविद्यालय अमरकटंक के जुलाई 18 से प्रारंभ होने जा रहे नए शैक्षणिक सत्र के
प्रथम चरण में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून है। अब तक विश्वविद्यालय के विभिन्न
शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में 300 से अधिक छात्रों ने प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। 1315 सीटों के लिए
पहले चरण में 1185 छात्रों को प्रवेश के लिए चयनित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज
पी. डोनूर ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए 9527 आवेदन प्राप्त
हुए थे जिनमें से 7322 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। प्रवेश परीक्षा में अर्ह अंक पाने वाले 1185 छात्रों को
पहले चरण में प्रवेश के लिए सूचित किया जा चुका है। इन छात्रों को अंतिम तिथि १५
जून तक अंतरिम प्रवेश के लिए आवेदन करना है। प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद जुलाई
में इन छात्रों के प्रवेश को अंतिम रूप दिया जाएगा।
आवेदन और फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑन लाइन है। उन्होंने छात्रों
से निवेदन किया है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व औपचारिकताएं पूरी कर ले जिससे प्रवेश
परीक्षा के सर्वर पर अधिक दबाव न पड़े। उन्होंने बताया कि दूसरी सूची 21 जून तक घोषित
होने की संभावना है। प्रवेश लेने वाले छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक
सेमेस्टर के सभी विषयों में उनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति रहे। इसके लिए उन्हें
नियमित कक्षाएं लेनी होंगी एवं प्रेक्टिकल करने होंगे। अन्यथा की स्थिति में
उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें