https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जून 2018

सीएसआईआर-नेट परीक्षा में इंगांराजवि के तीन छात्रों को मिली सफलता

शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं तीनों छात्र
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के तीन  छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली   सीएसआईआर-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। वही तीनों छात्रों ने विज्ञान के क्षेत्र में शोध और अनुसंधान के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की योजना बना रहे हैं।

एम.एससी.(रसायन विज्ञान) के छात्र कैलाश सिंह ने सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ दिसंबर 2017 कैमिकल साइंस परीक्षा में 153वीं रैंक प्राप्त की है। अनूपपुर जिले के रहने वाले कैलाश का शैक्षणिक रिकार्ड श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने बी.एससी. में 77.51 प्रतिशत और एम.एससी. में 86.55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों को दिया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर के किसी महत्वपूर्ण
 संस्थान से शोध कार्य करना चाहते हैं।

कांकेर (छत्तीसगढ) के रहने वाले आशीष कुमार लाइफ साइंस की परीक्षा में 162वीं रैंक प्राप्त करने में सफल रहे। उनके बी.एससी. में 67.89 प्रतिशत और एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) में 80 प्रतिशत अंक थे। फिलहाल वह विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम शर्मा के अधीन शोध कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डॉ. शर्मा व विभाग के अन्य शिक्षकों को दिया है।
बी.दासगुप्ता एम.एससी.जियोलॉजी के छात्र हैं। उन्होंने जेआरएफ-लेक्चरशिप की परीक्षा 59.61 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. मेराज आलम को दिया है। कुलपति प्रो. टी.वी. कट्टीमनी ने तीनों छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि शिक्षकों द्वारा निरंतर की जा रही मेहनत का परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलता के रूप में मिल रहा है। छात्रों को इस सफलता के बाद शोध और शिक्षण में करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...