https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जून 2018

52 गांवो की नलजल प्रदाय योजना में ठेकेदार की मनमानी

पाईप लाईन बिछाने खोद दी सड़के, जगह-जगह गड्ढो से ग्रामीण परेशान
अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दूरस्थ ग्रामीण स्थलो में घर-घर तक शुद्ध पेयजल कि व्यवस्था बनाए जाने सीएमआर कंपनी द्वारा नल जल प्रदाय योजना के तहत 52 ग्रामो में पाइप लाइन के माध्यम से 60 करोड की लागत बनाई जा रही है। जिसके तहत पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्रग्राम स्थित जोहिला नदी में दो डेम का निर्माणा जिसकी ऊंचाई 5 एवं दूसरे डेम की ऊंचाई 6.5 मीटर है,। जिनके माध्यम से पानी को रोक कर फिल्टर प्लांट के माध्यम से फिल्टर कर पाईप लाइन के माध्यम से गांवों में बनाई जा रही पानी टंकियो तक पहुंचा कर घर-घर शुद्ध पेजलल मुहैया कराया जाना है। इस पूरी योजना का निर्माण वा संचालन का कार्य मध्यप्रदेश जल निगम के आधीन है।
जगह-जगह खुदाई से ग्रामीण परेशान
नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत 52 गांवो के ग्रामीणों में नल जल योजना के माध्यम से जहां शुद्ध पेयजल के लिए सीएसआर कंपनी

द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य से जहां ग्रामीणो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस कार्य में जहां कंपनी द्वारा पंचायतों में सीसी रोड के टूटने, जगह-जगह खुदाई करने के कारण ग्रामीणो को बारिश के समय आवागमन करने में परेशानी की चिंता सताने लगी है। जिसमें एमपीआडीसी, पीएमजीवाईएस सहित पंचायतों में बनी पीसीसी मार्ग बिना किसी अनुमति के खुद कर पाइप लाईन बिछाया जा रहा है।
विस्फोटको का किया जा रहा उपयोग

नल-जल प्रदाय योजना के तहत जोहिला नदी में दो बांधो का निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है, जिसका काम सीएमआर कंपनी को करना है, इन बांधों के निर्माण में खुले आम ब्लॉस्टिंग किया जा रहा है। जिसके कारण जल संसाधन विभाग के बगल में निर्माणा धीन बांध के शुरूआती कार्य के समय हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से हनुमान मंदिर सहित जल संसाधन विभाग के कई इमारतों को नुकसान हुआ था। जहां विस्फोटक साग्रमी के उपयोग पर डेटोनेटर के का आसानी से मिल जाने पर संदेह के घेरे में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...