पाईप लाईन बिछाने खोद दी सड़के, जगह-जगह गड्ढो से ग्रामीण परेशान


जगह-जगह खुदाई से ग्रामीण परेशान
नलजल प्रदाय योजना के अंतर्गत 52 गांवो के ग्रामीणों में नल जल योजना के
माध्यम से जहां शुद्ध पेयजल के लिए सीएसआर कंपनी
द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य से जहां ग्रामीणो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस कार्य में जहां कंपनी द्वारा पंचायतों में सीसी रोड के टूटने, जगह-जगह खुदाई करने के कारण ग्रामीणो को बारिश के समय आवागमन करने में परेशानी की चिंता सताने लगी है। जिसमें एमपीआडीसी, पीएमजीवाईएस सहित पंचायतों में बनी पीसीसी मार्ग बिना किसी अनुमति के खुद कर पाइप लाईन बिछाया जा रहा है।
विस्फोटको का किया जा रहा उपयोग
नल-जल प्रदाय योजना के तहत जोहिला नदी में दो बांधो का निर्माण होना सुनिश्चित
किया गया है, जिसका काम
सीएमआर कंपनी को करना है, इन बांधों के
निर्माण में खुले आम ब्लॉस्टिंग किया जा रहा है। जिसके कारण जल संसाधन विभाग के
बगल में निर्माणा धीन बांध के शुरूआती कार्य के समय हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से
हनुमान मंदिर सहित जल संसाधन विभाग के कई इमारतों को नुकसान हुआ था। जहां विस्फोटक
साग्रमी के उपयोग पर डेटोनेटर के का आसानी से मिल जाने पर संदेह के घेरे में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें