https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 जून 2018

संसाधनो के अभाव एवं भृत्य के भरोसे पाठक होते परेशान


अपने अस्तित्व की लडाई लड रही जिले की एक मात्र लाईब्रेरी 
अनूपपुर जिला मुख्यालय में नपा अनूपपुर की देखरेख में संचालित पं. शंभूनाथ पब्लिक लाइब्रेरी बिना मूलभूत संसाधन के अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड रहा है। जहां पाठकों के लिए रोजगार संबंधित पत्र-पत्रिकाएं एवं अखबार वाचन करने के लिए पाठकों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं नपा की उदासीनता के कारण लाइब्रेरी भृत्य के भरोसे है। जहां जिम्मेदार व्यक्ति के न होने से पाठकों को असुविधाओ के बीच परेशान होना पड़ता है।
अध्ययन कक्ष छोटा
नपा ने वर्ष 1984 में पं. शंभूनाथ लाइब्रेरी का संचालन किया गया था, जहां लोगो को नि:शुल्क पत्र-पत्रिकाओं का पाठन करते है। लेकिन नपा की लगातार उदासीनता के कारण लाइब्रेरी के विस्तार पर कोई ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण आज लाइब्रेरी अपनी अस्तित्व की लडाई लड रहा है। जानकारी के अनुसार इस लाइब्रेरी में दर्जनों से ज्यादा लोग नियमित पाठक हैं। वहीं युवा वर्ग इस वाचनालय में ज्यादातर पहुंचते हैं। लेकिन लाइब्रेरी का स्थान छोटा होने के कारण यहां पाठकों के बैठने, पत्र-पत्रिकाएं रखने जगह की समस्या बनी हुई है।
८ माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके लाइब्रेरियन
नगरपालिका के कर्मचारी रामनारायण पांडेय ने इस लाइब्रेरी में गं्रथपाल के पद पर थे, जो बीते ८ माह पहले सेवा निवृत्त हो गए तब से लाइब्रेरी में ग्रंथपाल का पद रिक्त पड़ा हुआ है। नगरपालिका द्वारा लाइब्रेरी के बेहतर संचालन के लिए स्थाई रूप से ग्रंथपाल का प्रभार वर्तमान में नपा के भृत्य संतोष तिवारी को सौंपा गया है, जो दिन के समय नपा के आवक-जावक सहित अन्य कार्यो को करते है तथा समय पर लाइब्रेरी नही पहुंचने पर भृत्य राममिलन को भेज दिया जाता है।
मूलभूत सुविधाएं नदारद, पाठक होते वंचित
इस पब्लिक लाइब्रेरी में नगरपरिषद् द्वारा पाठकों की सुविधा के  लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया हैं। यहां बैठने के साथ ही पानी, शौचालय सहित अन्य संसाधन अव्यवस्थित है। इसके साथ ही पब्लिक लाइब्रेरी के नीचे नपा की 6 दुकानें है, जिसे किराए पर दी गई हैं। इस लाइब्रेरी में पाठकों सहित किराएदारों की सुविधा के लिए प्रसाधन कक्ष भी नही बनवाया गया।
इनका कहना है
ग्रंथपाल की नियुक्ति नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा की जाएगा साथ लाइब्रेरी का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है इसलिए पाठकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा होगा। कर्मचारी कम होने से सायंकाल लाइब्रेरी खोलने के लिए भृत्य नियुक्त किए गए हैं ताकि व्यवस्थाएं प्रभावित न हों।

रामखेलावन राठौर अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...