https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 जून 2018

डीवीएम पब्लिक स्कूल को परिजनों ने घेरा, फीस वापस करने की मांग

12 वीं में 33 विद्यार्थियो में मात्र 6 उत्र्तीण
अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित डीव्हीएम पब्लिक स्कूल में वर्ष 2017-18 सीबीएसई के कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के 33 विद्यार्थियो में मात्र ६ बच्चे ही पास हुए है। जिनमें वाणिज्य संकाय में 8 विद्यार्थियो में सभी अनुत्तीर्ण, गणित संकाय में 15 विद्यार्थियो में 12 अनुत्तीर्ण एवं विज्ञान संकाय में 10 में 8 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। जहां परिजनो ने अपने बच्चो के फेल होने जाने पर 4 जून को विद्यालय पहुंच हंगामा करते हुए फीस वापस किए जाने की मांग करने लगे। परिजनो ने बताया कि डीव्हीएम विद्यालय के संचालक द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के नाम पर बिल्डिंग बनवाने के नाम पर 5 हजार, डेवलपमेंट फीस 5 हजार, सुरक्षा निधि 5 हजार, कम्प्यूटर फीस प्रत्येक माह 1 हजार 500, आवागमन सुविधा के लिए 350 विषयवार पढाई के नाम 2 हजार 500 से लेकर 2 हजार 700 तक रजिस्ट्रेसन फीस के साथ प्रवेश के लिए अलग व परीक्षा फीस के अलावा अन्य अतिरिक्त राशि भी वसूली गई है।
विद्यालय में नही है शिक्षक
वर्ष २०१७-१८ के शैक्षिणिक सत्र के दौरान विद्यालय में कई विषय विशेषज्ञ के शिक्षक ही नही थे, इतना ही नही बच्चों ने बताया कि बॉयोलॉजी का सिर्फ एक माह कक्षा प्रारंभ किया गया, उसके बाद शिक्षको द्वारा कुछ पढाया ही नही गया यही हाल अन्य विषयों का रहा है, जिसमें 10-10 चैप्टर अधूरे रहे। वही स्कूल में न तो कोई सुविधाएं है और न ही कभी कक्षाएं संचालित होती है।
व्यापार बना शिक्षा

परिजनो ने आरोप लगाए कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के साथ ही बड़े-बड़े वादे करने वाला यह स्कूल सिर्फ परिजनो से मोटी रकम फीस के नाम वर्ष भर वसूल की जाती रही। जहां वर्ष भर फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी अभिभावको के लिए मुसीबत बन रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा कभी बैग, जूतों, पकडो के मनमाने दाम लगा कर अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलते रहे है। अधिकतर स्कूल किताबों के लिए दुकान तय करते हैं। इतना ही नही स्कूल इवेंट्स के नाम पर बार-बार वसूली की जाती रही है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...