मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। नगरपालिका/पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2018 हेतु
स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरपी तिवारी ने
राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को प्रत्येक बूथ के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने
के लिए कहा है। उक्त बैठक में मतदाता सूची संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई।
श्री तिवारी ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति 30 मई से 8 जून तक
दावा-आपत्ति केन्द्र पर लिए जाएगे। दावे-आपत्ति का निराकरण 15 जून तक किया जाएगा।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 जुलाई को किया जाएगा। इस हेतु विशेष कार्यालय
स्थापित किए जाएगे। बैठक मे राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों समेत रजिस्ट्रीकरण एवं
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
डोर टु डोर सर्वे 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण 2018 की प्री-रिविजन कार्यवाही एवं 1 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के
अनुसार पंजीयन से शेष रहित मतदाताओं के नाम जोडऩे हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश
दिए गए है। उक्त निर्देशो के परिपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर
डॉ. आर.पी. तिवारी ने आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को समस्त कार्यवाही जिम्मेदारी के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के
निर्देश दिए है। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की
जाएगी। इसके अनुसार अंकित प्री-रिविजन गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के घर-घर जाकर
सर्वे 15 मई से 20 जून तक, पोलिंग स्टेशनों का भौतिक मूल्यांकन 21 जून से 20 जुलाई तक, ड्राप्ट मतदाता सूची का निर्माण 21 जुलाई से 30 जुलाई तक एवं
पुनरीक्षण(रिविजन) गतिविधियों के अंतर्गत समेकित ड्राप्ट सूची मतदाता का प्रकाशन
31 जुलाई को, दावा एवं
आपत्ति 31 जुलाई से 21 अगस्त तक, डाटा अपडेट और प्रिंटिंग का कार्य 26 सितम्बर एवं उक्त गतिविधियों उपरांत
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें