https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 जून 2018

जिले को स्वच्छ बनाने समस्त विभागों को मिली जिम्मेदारियां

अनूपपुर। जिले को खुले में शौचमुक्त करने हेतु कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा जिले के समस्त विभागों को इस अभियान से जोड़कर एकीकृत प्रयास की कार्ययोजना बनाई गई।  जिसमें प्रत्येक जिलाधिकारी को ग्राम पंचायतों का आंवटन किया गया है। जो मैदानी अमले के संपर्क में रहकर प्रत्येक गांव के निवासियों को प्रेरित कर प्रेरक दल का गठन करने के निर्देश एवं प्रत्येक दलों की सहायता से गांवों के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शौचालयों के उपयोग के लिए प्ररित किया जाएगा। इस कार्य हेतु जिलाधिकारियों को एवं मैदानी अमलों को प्रशिक्षित किया गया है। कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
ग्रामीणों को शर्म और घृणा के भाव बताना जरूरी

खुले में शौचमुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए जन कल्याणकारी कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता के प्रयासों को बल देने कलेक्टर अनुग्रह पी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के नेतृत्व में जिला, जनपद एवं ग्राम स्तरीय मैदानी अमले को एकजुट कर रणनीति बनाई गई है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए कार्ययोजना के तहत जिला पंचायत सभागार में यूनिसेफ  की सहयोगी संस्था फीड बैक के प्रशिक्षक द्वारा सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन संचार के तहत विस्तार पूर्वक बिन्दुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभिन्न विभागों के जिलाअधिकारी, खंडस्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...