ग्रामीणों को शर्म और घृणा के भाव बताना जरूरी
खुले में शौचमुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए जन
कल्याणकारी कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता के प्रयासों को बल देने कलेक्टर
अनुग्रह पी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के
नेतृत्व में जिला, जनपद एवं ग्राम
स्तरीय मैदानी अमले को एकजुट कर रणनीति बनाई गई है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए
कार्ययोजना के तहत जिला पंचायत सभागार में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था फीड बैक के प्रशिक्षक द्वारा
सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन संचार के तहत विस्तार पूर्वक बिन्दुवार जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभिन्न
विभागों के जिलाअधिकारी, खंडस्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें