https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 मई 2018

अपर कमिश्रर ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

पक्षकारो से अवैध वसूली पर अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

कोतमा। 5 मई को तहसील कार्यालय कोतमा मे संभाग के अपर कमिश्रर अमर सिंह बघेल द्वारा तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया तथा लंबित प्रकरणो के बारे मे जानकारी लेते हुए रिकार्डो के अवलोकलन सहित व्यवस्थाओ के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यालीन निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ द्वारा तहसील कार्यालय मे मनमानी एवं व्याप्त समस्याओ को लेकर ज्ञापन अपर कमिश्रर को दिया गया, जिसमे तहसील एवं एसडीएम कार्यालय मे बीते 3 वर्ष से ज्यादा समय से डटे समस्त कर्मचारियो को नियमानुसार स्थानातंरण किए जाने, पक्षकारो को नकल प्राप्त करने मे कर्मचारियो द्वारा मोटी रकम की मांग की जाती है, जिससे ग्रामीण एवं किसानो को परेशान होना पड़ता है साथ ही वर्षो से लंबित प्रकरणो को जल्द निराकरण कर पक्षकारो को न्याय दिलाने संबंधी मांग की गई। वहीं तहसील परिसर के निरीक्षण दौरान ग्राम पचखुरा क्षेत्र के ग्रामीणो द्वारा गांव मे नलजल योजना के प्रारंभ किए जाने, क्षेत्र मे हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्यवाही किए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने वालो में जसवीर सिंह, इस्तयाक अहमद, संजीव जायसवाल, घनश्याम मिश्रा, सीएल त्यागी सहित अन्य लोग उपास्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...