https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 मई 2018

धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन पर विवाह कराने वाले अधिकारियो के विरूद्ध सौंपा गया ज्ञापन

अनूपपुर विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य हिन्दू वादी संगठन अनूपपुर द्वारा मंडला में संपन्न आदि उत्सव में धर्मान्तरण कानून का उल्लंघन करते हुए कराए गए अवैध विवाह तथा अपने पदीय दायित्वो का दुरूपयोग, कदाचरण करने वाले अधिकारियो को तत्काल हटाए जाने पर ४ मई को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग के नाम एसडीएम जैतहरी बीडी सिंह को ५ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। जहां ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया कि मंडला जिले के रामनगर में 24 से 26 अप्रैल तक आदिवासी समाज की संस्कृति, संरक्षण, संवर्धन एवं उत्साह हेतु आदि उत्सव का आयोजन शासन द्वारा किया गया था। इस आयोजन में एक मुस्लिम युवक तथा अनुसूचित जनजाति की युवती का विवाह कराया गया नियमानुसार यह धर्मान्तरण कराए बगैर निकाह कराया गया। इसलिए यह विवाह कराने के लिए प्रशासन दोषी है। 26 अप्रैल को इसी सम्मेलन में हिन्दू युवक मुस्लिम महिला के साथ निकाह कराया गया। हिन्दू युवक ने जब मुस्लिम धर्म स्वीकार नहीं किया तो किस आधार पर निकाह कराया गया। धर्मांतरण से संबंधित म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अधिनियम का संधारण कलेक्टर के पास होता है। पूरी जानकारी के बाद कलेक्टर मंडला द्वारा इस अवैध निकाह की अनुमती देना गंभीर विषय है। हिन्दू संगठन ने मांग रखी कि 7 दिनों के अंदर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला, कलेक्टर मंडला और सीएमओ नगरपालिका परिषद मंडला को हटाया जाए ऐसा न होने पर निर्धारित अवधि के बाद कलेक्ट्रेट के समक्ष क्रमिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालो में विश्व हिन्दू परिषद (बजरंगदल) अनूपपुर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रकांत तिवारी, जिला मंत्री रोशन पुरी, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख पंकज मिश्रा, सत्संग प्रमुख ललित दुबे, सह संयोजक अंशु केशरवानी, प्रीतम तिवारी, राज बहोर ङ्क्षसह, बाल्मीक जयसवाल, सुरभि जयसवाल, आशीष मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...