https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 मई 2018

जिले के चारो विकासखंडों मे आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का हुआ आयोजन


अनूपपुर। आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर विकासखंड अनूपपुर में सामुदायिक भवन बदरा में, जैतहरी मे स्वसहायता भवन अनूपपुर, कोतमा मे स्वसहायता भवन एवं पुष्पराजगढ के स्वसहायता भवन में 5 मई को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जारी स्व-सहायता समूह के 30 बिन्दु एवं 12 सूत्रों का वाचन, कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण एवं नियोजन, रोजगार मेला की विस्तृत जानकारी, मिशन अंतर्गत रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमो के लाभांवितो की सफलता की कहानियों के बारे मे उपस्थित जनो को जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में शासन के अन्य विभागों द्वारा संचालित की जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आवेदन भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,आदिवासी विकास,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग,उद्यानिकी, आरसेटी, सबल, आई.एल एण्ड एफएस द्वारा विभागीय योजनाओं एवं सफलता की कहानियों के स्टॉल लगाकर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...