https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 मई 2018

घर में लगी आग से जला युवक इलाज के दौरान तोड़ो दम , 80 फीसदी झुलसा था


अनूपपुर छिलपा गांव में 11 मई की शाम को घर में अज्ञात कारणों में लगी आग तथा उसमें झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय राकेश बैगा पिता रामरत्तू बैगा की आखिरकार उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। चिकित्सालय की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना में किशोर राकेश बैगा लगभग 70-80 फीसदी झुलस गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के तौर पर शुक्रवार की शाम 7 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। लेकिन रात के दौरान उसकी मौत हो गई। विदित हो कि फुनगा चौकी अंतर्गत छिलपा गांव निवासी रामरत्तु बैगा के घर में अचानक आग लग गई थी। जहां छानी के नीचे सो रहा१६ वर्षीय पुत्र राकेश बैगा गम्भीर रूप से आग की चपेट में आकर झुलस गया था। घर के सदस्य पास ही ईंट पथाई के काम में गए थे। शाम को अचानक घर में लगी आग में जबतक राकेश कुछ समझ पाता, आग उसके पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले ली थी। वहंी अगजनी की घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...