https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 1 मई 2018

इंगांराजवि की प्रवेश परीक्षा पांच और छह मई को देशभर में 37 परीक्षा केंद्र्रो 9500 परीक्षार्थी होगे शामिल

सबसे अधिक मुख्य परिसर में, अनूपपुर में 1650

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के स्नातक,परा-स्नातक और डी-फार्मा पाठ्यक्रमों के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। लगभग 1600 सीटों के लिए इस वर्ष 9500 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें लगभग 2700 परीक्षार्थी के लिये मुख्य परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पांच और छह मई को प्रवेश परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 31 स्थानों पर 36 परीक्षा केंद्र बनाऐ गये हैं। प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में प्रात: 10 से 12, दोपहर एक से तीन और शाम को चार से छह बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। पांच मई को स्नातक पाठ्यक्रमों और डी.फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा होगी जबकि छह मई को परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में सौ बहु-विकल्पीय प्रश्न होंगे जिनका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। प्रो.डोनूर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए इंगांराजवि के मुख्य परिसर में 2700 परीक्षार्थी, शहडोल में लगभग 1800 और अनूपपुर में 1650 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा जबलपुर, डिंडौरी और पूर्वोत्तर के इंफाल में भी लगभग 500-500 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल प्राप्त आवेदनों में से सात हजार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए और लगभग 2500 आवेदन परा-स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्राप्त हुए हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पूर्व उपस्थित हो। अपने साथ सिर्फ काला या नीला बाल प्वाइंट पैन, प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ रखे। एम.एससी. गणित, भौतिकी, रसायन और सांख्यिकी के छात्रों को छोड़कर और किसी को कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, पेजर, बैग इत्यादि की भी अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सभी छात्रों से प्रवेश पत्र को प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक संभाल कर रखने को कहा है। प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को कुलपति प्रो. टी.वी.कट्टीमनी के निर्देशन में अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा सामग्री के साथ परीक्षकों की रवानगी भी शुरू हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...