https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 सितंबर 2018

सुगम्य निर्वाचन सम्पन्न कराने कलेक्टर के निर्देश



अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने दिव्यांग जनो की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहज मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश निर्वाचन के लिए आयोजित विशेष बैठक में दिए हैं। मु.का.अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कलेक्टर को अवगत कराया कि दिव्यांग जनो का चिन्हांकन बूथ स्तर पर किया जा चुका है। आपने बताया कि दिव्यांग जनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुगम्य मतदान केंद्र सुविधाएँ एवं दिव्यांग जनो की सुविधा हेतु वोलंटियर्स का चिन्हांकन कार्य प्रगति पर है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम एवं तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नाम जोडऩे की अंतिम तिथि ७ सितम्बर तक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे, संशोधन, निरसन एवं दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि ७ सितम्बर हो गयी है। कलेक्टर ने समस्त बीएलओ,सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण  अधिकारियों को बूथ लेवल पर कार्ययोजना बनाकर समस्त पात्र मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोडऩा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कोई भी पात्र मतदाता पंजीयन से वंचित नही रहना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...