कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित हुई
विशेष निर्वाचन बैठक
अनूपपुर। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार
है और कर्तव्य भी। कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम न जु$डने से मतदान से वंचित नही
होना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर अनुग्रह पी ने निर्वाचन में आमजनो की सहभागिता ब$ढाने एवं शत प्रतिशत मतदान
सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित विशेष बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर
ने निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे की गतिविधि में ऐसे क्षेत्र जहाँ महिलाओं का पंजीयन
कम है एवं कम ईपी प्रतिशत वाले क्षेत्रों में बूथ लेवल पर कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर
हर एक पात्र को पंजीकृत करने हेतु युद्घस्तर पर प्रयास करने के लिए कहा है। कलेक्टर
ने महिला बाल विकास एवं आजीविका के जमीनी कार्यकर्ताओं एवं सवसहायता समूह के सदस्यों
के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
आपने आगामी विधानसभा में प्रयोग में लाई जाने वाली वीवीपीएटी मशीन से लोगों को अवगत
कराने हेतु व्यापक प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी
समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें