https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 सितंबर 2018

रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त



अनूपपुर जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया के गुजरनाला से रेत का अवैध परिवहन की लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग द्वारा 1 सितम्बर को मौके पर पहुंच गुजरनाला के पास दो ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। मामले की जानकारी देते हुए खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने बताया कि 1 सितम्बर को ग्राम उमरिया के पास गुजरनाला से रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन करते समय रास्ते में ट्रैक्टर  क्रमांक एमपी 65 जीए 0104 तथा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को रोककर उनसे वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालको द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज मौके पर नही दिखाया गया, जिसके बाद दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर केडिया स्टोन क्रेशर में खड़ा कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विषेश न्यायालय का फैसला: दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 9500/-रू0 का अर्थदण्ड

लगाया 9500/- रू 0 का अर्थदण्ड अनूपपुर। विषेश न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) नरेन्द्र पटेल  अनूपपुर  की न्यायालय...